एडीजी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधड़ी

27 Jan, 2024
Head office
Share on :

अलीगढ़: यूपी के एडीजी प्रकाश डी व आईपीएस वीके शेखर के नाम से जिले में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. इन दोनों अफसरों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शहर के लोगों को भेजा जा रहा है. गुरूवार को ऐसा ही एक मैसेज भाजपा नेता मानव महाजन के पास पहुंचा. भाजपा नेता ने दोनों अफसरों को इससे अवगत कराया है.वर्तमान में सूबे के एडीजी प्रकाश डी अलीगढ़ में डीआईजी रह चुके हैं. वहीं आईपीएस वीके शेखर एसपी देहात रहे थे. इन दोनों के नाम से ही बकायदा फोटो लगाकर फेसबुक मैसैंजर पर फर्जी आईडी बनाकर मैसेज भेजे गए हैं. भाजपा नेता मानव महाजन ने बताया कि उनके पास दोनों ही अधिकारियों के नाम से अलग-अलग समय में मैसेज आए. जिसमें लिखा गया है कि उनके संतोष कुमार नाम के दोस्त सीआरपीएफ कैंप में हैं. उनको सस्ते दाम में फर्नीचर बेचना है. संपर्क कर लेंगे. इसके बाद संतोष कुमार नाम के शख्स ने संपर्क किया. उसने फर्नीचर की फोटो भेंजी और रेट तय कर लिए. इसके बाद 20 हजार रुपये एडवांस भेजने को कहते हुए कहा कि बाकी रकम जो गाड़ी फर्नीचर लेकर आएगी, उसको देने हैं. इस पर भाजपा नेता का माथा ठनक गया. उन्होंने दोनों अधिकारियों को इस फर्जीवाड़े से अवगत कराया है.

हादसे में बाइक सवार की मौत: गोधा थाना क्षेत्र के गांव ढ़ैंकुरा के पास  वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वह अतरौली से खरीदारी कर घर लौट रहा था. गांव बहरामपुर निवासी छोटेलाल (31) पुत्र किशनलाल किसान था. परिजनों के अनुसार  वह कस्बा अतरौली खरीदारी करने गया था. शाम को वहां से बाइक लेकर घर लौट रहा था. रास्ते में गांव ढ़ैंकुरा के पास पहुंचते ही वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया. देर रात उपचार के दौरान छोटेलाल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया.

News
More stories
योगी सरकार का नई सेमी कंडक्टर नीति में भूमि खरीद पर 75 छूट