Gautam Gambhir: गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! ट्वीट कर किया राजनीति से संन्यास का ऐलान,

02 Mar, 2024
Head office
Share on :

Gautam Gambhir Quit Politics: क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर अब राजनीत‍ि नहीं करेंगे. इसे लेकर ही उन्होंने PM नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने पीएम मोदी को थैंक्स कहा. दरअसल, गंभीर अब क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं. गंभीर वर्तमान में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटोर हैं.I

 Lok Sabha Election 2024: पूर्वी दिल्ली (East Delhi) से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते. शनिवार 2 मार्च को एक्स पर एक पोस्ट कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. गौतम गंभीर ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त कर दें. 

गौतम गंभीर ने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिल से धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर दिया. जय हिन्द!’

गौतम गंभीर ने 2019 में जॉइन की थी बीजेपी
जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर 22 मार्च 2019 को बीजेपी में शामिल हुए थे और पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट से उन्‍हें प्रत्याशी बनाया गया था. गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हरा कर सांसद पद संभाला था. 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को बनाया है मेंटोर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं, जय हिंद. बता दें कि गौतम गंभीर एक समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल भी चुके हैं. अब उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेंटोर बनाया है.

TAGS : #GautamGambhir , #LokSabhaElections2024 , #BJP , #PM MODI , #बीजेपी , #लोकसभा चुनाव , #नरेंद्र मोदी , # Lok Sabha Election , #Gautam Gambhir Quit Politics , #Amit SHA

News
More stories
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार के दो बच्चों की नीति को बरकरार रखा