गिरजापुरी पोस्ट ऑफिस: सेवाओं में गिरावट से बढ़ती जन असंतोष

28 Jun, 2024
Head office
Share on :

गिरजापुरी कॉलोनी का सब पोस्ट ऑफिस, जो 1970 से स्थापित है, 27 ग्राम सभाओं के लाखों खाताधारकों को सेवाएं प्रदान करता रहा है। हालाँकि, पिछले कुछ समय से, इस ऑफिस में सेवाओं में गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण क्षेत्रीय जनता में भारी असंतोष व्याप्त है।

गिरजापुरी पोस्ट आफिस के सेवा हुई बद से बदतर


गिरजापुरी कॉलोनी के परिसर मे स्थित सब पोस्ट ऑफिस जो की कॉलोनी के निर्माण के समय 1970 से सचल है और यह सभी ग्राम सभा का केंद्र बिंदु है जिससे लगभग 27 ग्राम सभा के लाखो खाता धारक लाभवन्ति होते रहे है चूकि गिरजापुरी कॉलोनी मे नेटवर्क की समस्या लम्बे समय से है जिसके कारण कार्य बाधित होता रहा है समस्या को ध्यान मे रखते हुए सम्बंधित विभाग सब पोस्ट ऑफिस का विस्थापन बिना किसी पूर्व सूचना के गिरजापुरी कॉलोनी से 6 किलोमीटर दूर चफरिया किसी दुकान मे कर दिया जाता है परंतु वहा भी नेटवर्क के समस्या ठीक गिरजापुरी के समान है चफरिया स्थित सब पोस्ट ऑफिस जब से विस्थापित हुआ है किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो पाया है एक माह से अधिक का समय बीत चुका है बहुत खाता धारक जो की दूर दराज से आते है परंतु उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता हैI

वही गिरजापुरी मे BSNL का 4G लगभग 15 दिनों से बधारहित चल रहा है ऐसी स्थिति मे देखना है की विभाग अपने पुराने जगह आएगा या फिर चफरिया रहकर अपने ग्राहकों को निराश करता रहेगा

News
More stories
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देनें वाले शोहदों से तंग आकर किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या