गोला कोतवाल का कांवड़ियों पर हमला, जमकर हंगामा

11 Aug, 2024
Head office
Share on :
uttar pradesh news in hindi latest

गोला कोतवाल का कांवड़ियों पर हमला, छोटी काशी में तनाव

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के गोला नगर में स्थित छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर में दर्शन के लिए आए कांवड़ियों और गोला कोतवाल रमेश चंद्र पांडे के बीच हुए विवाद ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

मामला तब गहरा गया जब पलिया से गोला आ रही एक डाक कावड़ को मंदिर परिसर में प्रवेश देने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान कोतवाल ने कांवड़ियों के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांवड़ियों का आरोप है कि उनकी डाक कावड़ कोतवाल ने तोड़ दी और उनके साथ मारपीट की। इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गोला तहसीलदार सुखबीर सिंह ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया।

कांवड़ियों की मांग पर तहसीलदार ने उन्हें मंदिर परिसर में दर्शन कराए। बाद में कोतवाल ने भी कांवड़ियों से माफी मांगी।

हैशटैग: #गोलाकोतवाल #कांवड़याहमला #लखीमपुरखीरी #छोटीकाशी #शिवमंदिर #सोशलमीडिया #वायरलवीडियो

News
More stories
अमेठी में सड़क हादसा: रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने की लूटपा