किराये के मकान में रह रहे रेंट का बोझ कम करेगी सरकार, रेंटल हाउसिंग को PPP मोड में बनाएगी

23 Jul, 2024
Head office
Share on :

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार शहरों में रेंटल हाउसिंग डेवलप करेगी। ये हाउसिंग स्कीम बड़ी कंपनियों और कारखानों के आसपास बनाए जाएंगे।

शहरों में काम करने वाले कमागारों को रेंट का बोझ कम करने के लिए वित्त मंत्री ने बड़े ऐलान किए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार शहरों में रेंटल हाउसिंग डेवलप करेगी। ये हाउसिंग स्कीम बड़ी कंपनियों और कारखानों के आसपास बनाए जाएंगे। इससे फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों को सस्ते रेंट पर माकान मिल पाएगा। ये हाउसिंग पीपीपी मोड में बनाया जाएगा। 

News
More stories
अलीपुर में पड़ोसी के बाहर लगे घर के पेड़ों को पड़ोसी ने काटा सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना