लखीमपुर खीरी में अमृत महोत्सव का भव्य समापन

29 Nov, 2024
Head office
Share on :

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर महोत्सव के चौथे दिन बृहस्पतिवार की देर रात ओयल के प्राचीन मेंढक मंदिर परिसर में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। गीत-संगीत और नाटक मंचन से कलाकारों ने समा बांध दिया। लोकगीत गायक सतीश निर्गुण के गीत “तुम्हरा के बजे बधाई” पर लोग झूम उठे। इसके अलावा लोकगीत, लोकनृत्य और नाटक मंचन की अन्य प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।

समारोह का शुभारंभ सदर विधायक योगेश वर्मा, राज परिवार से कुंवर पीएनडी सिंह, रानी मधुरिमा सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा गौतम, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गौतम ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद लोकगीत गायक सतीश निर्गुण ने अपने गीतों “तोहरा संग जाई… अवे के बिरिया सब कोई जाने, तुम्हरा के बजे बधाई, जाते के बेरिया केहू न जाने और हंस अकेला उड़ा जावे” आदि से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जनपद में प्रथम बार पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में लखीमपुर महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन 25 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में महोत्सव का आगाज किया गया था। उसी दिन शाम को लखीमपुर शहर के जीआईसी मैदान में बॉलीवुड गायक बी प्राक का कार्यक्रम हुआ। दूसरे दिन गोला के निकट कोटवारा में, तीसरे दिन 27 नवंबर को गोला के स्व. राजेंद्र गिरि स्टेडियम में सांस्कृतिक आयोजन हुए। समापन कार्यक्रम ओयल में हुआ।

Tags: #LakhimpurKheri #AmritMahotsav #CulturalFestival #SatishNirgun #FolkMusic #MendakTemple

कमल त्रिवेदी

News
More stories
हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली