हरिद्वार, (तारीख): श्री नटराज रामलीला समिति, सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 द्वारा आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम ने एक बार फिर शहरवासियों को सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव कराया। धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर संवाद और लक्ष्मण-परशुराम संवाद जैसे प्रतीकात्मक दृश्यों के माध्यम से समिति ने रामायण के महाकाव्य को जीवंत रूप दिया।
इस आयोजन में हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवक एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, श्री विशाल गर्ग (भावी मेयर प्रत्याशी) की विशेष उपस्थिति रही। श्री गर्ग ने इस सांस्कृतिक उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
श्री विमल चंद्रा, जो हरिद्वार पंचपुरी के सबसे वरिष्ठ निर्देशक और समिति के सुपर सीनियर कलाकार हैं, ने जनक की भूमिका निभाते हुए दर्शकों को भावविभोर कर दिया। उनकी अभिनय प्रतिभा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
समिति के अध्यक्ष राजकुमार जी, सचिव उमेश कुमार पाठक जी, उपाध्यक्ष अमरीश प्रजापति (रावण) सहित अन्य सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।