कानपुर,– श्री करौली शंकर महादेव धाम में अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। दरबार में उपस्थित साधु-संतों, सेवकों और भक्तजनों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
रुद्राक्ष माला और अंगवस्त्र से सम्मान
रविंद्रपुरी महाराज ने श्री करौली शंकर गुरु से भेंट कर उन्हें रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। गुरुजी ने भी उन्हें फूलों की माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा भेंट की।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर चर्चा
प्रयागराज में आगामी महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर रविंद्रपुरी महाराज ने करौली शंकर महादेव जी से कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्हें महाकुंभ में अपना खालसा लगाने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसे करौली शंकर महादेव ने स्वीकार कर लिया।
धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता
रविंद्रपुरी महाराज ने करौली शंकर महादेव धाम में प्रवास के दौरान बाबा जी और मां कामाख्या की आरती व माता महाकाली के महाभिषेक में भी भाग लिया।
Tags : #श्रीकरौलीशंकरमहादेव #अखाड़ापरिषद #रविंद्रपुरीमहाराज #महाकुंभ2025 #धार्मिकसमाचार #कानपुर