आतंकी संगठन “हमास” के राजनैतिक विंग के शीर्ष नेता “ईस्माइल हनिया” के परिवार के सदस्य इजरायली नियंत्रण वाले क्षेत्र गाज़ा में बने अस्थाई राहत शिविर “अल- शती” के पास एक गाड़ी में बैठे थें, इसी बीच इजरायली ड्रोन ने मिसाइल हमले में उस गाड़ी को उड़ा दिया गया।
इस एयर स्ट्राइक में “ईस्माइल हनिया” के तीन बेटे और उनके पोते और पोतियों के मारे जाने का समाचार प्राप्त हुआ।
हमले के वक्त “ईस्माइल हनिया” कतर की राजधानी दोहा के एक हॉस्पिटल के दौरे पर था जहां इजरायली हमले में घायल गाजा के लोगों का इलाज चल रहा था।
हमले की सूचना प्राप्त होते ही इस्माइल हानिया ने बयान देते हुए कहा की इसराइली हमले की कीमत “ग़ज़ा में मारे गए लोगों ने अपने खून से चुकाई है जिसमें मैं भी शामिल हूं”।
समाचार एजेंसी “शेहाब” और लेबनान से आ रही रिर्पोट के आधार पर इजरायली मीडिया ने भी इस खबर की पुष्टि की है।