भारतीय महिला टीम की शानदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज यानी 18 जुलाई को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. टीम इंडिया की मुख्य बल्लेबाजों में गिनी जाने वाली स्मृति ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं.
Smriti Mandhana Birthday: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. मंधाना को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका सर्वप्रथम टी20 सीरीज के तहत साल 2013 में मिला था. स्मृति मंधाना पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना का नाम शुमार है.
मुंबई में जन्मी मंधाना के पिता का नाम श्रीनिवास और माता स्मिता है. भाई का नाम श्रवण मंधाना है। बताया जाता है कि मंधाना को क्रिकेट खेलने का शौक अपने भाई को खेलते हुए ही देखकर चढ़ा था. मुंबई के माधवनगर में उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की. उन्होंने स्पोर्ट्स में अपनी रूचि को करियर बनाते हुए क्रिकेट की राह चुनी.
क्रिकेट को बनाया करियर
कम उम्र में ही मंधाना ने क्रिकेट में करियर बनाने की ठान ली और ट्रेनिंग शुरू कर दी. महज 11 साल की उम्र में उनका अंडर 19 टीम में सिलेक्शन हो गया. साल 2013 में स्मृति मंधाना ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. स्मृति मंधाना एकदिवसीय मैच में स्मृति दोहरा शतक लगाकर पहली महिला खिलाड़ी बन के रूप में सामने आयीं. बाद में साल 2016 में स्मृति मंधाना ने इंडिया रेड की तरफ से वुमन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए खेलते हुए तीन अर्धशतक बनाए और क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान कायम की.
अपने नाम किए खास रिकार्ड्
मंधाना लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 10 अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला बनी और क्रिक्केट जगत में छा गयीं. स्मृति 2018 और 2021 में आईसीसी महिला क्रिकेटर भी बन चुकी हैं. 2018 में उन्होंने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ख़िताब भी अपने नाम किया. और तो और स्मृति ने सबसे कम उम्र में भारत की टी20 टीम की कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. बता दें, अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने के मामले में वह तीसरे नंबर पर है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं.
स्टार बल्लेबाज़ हैं स्मृति
भारतीय स्टार महिला बल्लेबाज ने भारत के लिए चार टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए सात पारियों में 46.4 की औसत से 325 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्द्धशतक भी दर्ज है. मंधाना का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन 127 रन है. आपको बता दें किउन्होंने टीम के लिए 74 वनडे मुकाबले खेलते हुए 74 पारियों में 42.5 की औसत से 2892 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज है. क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने 87 टी20 मुकाबलों में भी शिरकत की है. इस दौरान उनके बल्ले से 85 पारियों में 25.7 की औसत से 2033 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 14 अर्द्धशतक दर्ज हैं.
Edited By – Deshhit News