हरिद्वार जिला प्रशासन कभी भी आपके साथ अन्याय नही होने देगा डरें नही,घबराए नही,DMविनय शंकर पाण्डेय

09 Aug, 2021
Head office
Share on :

हरिद्वार : नवनियुक्त जिलाधिकारी,विनय शंकर पाण्डेय ने जनता से अपील की कहा हरिद्वार में आप सबका स्वागत है बशर्ते कि आप सरकार के कोरोना संबंधित सभी नियमों का सख्ती से पालन करें। अपने परिवार और अपने आप को किसी भी लापरवाही का ज़िम्मेदार न बनने दें,आप सुरक्षित रहेंगे तो पूरा परिवार और देश भी सुरक्षित रहेगा, वैक्सीनेशन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सेनेटाईजर आदि का इस्तेमाल करतें रहें. और भीड़भाड़ वालें इलाकों से बचें। किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए राज्य सरकार और हरिद्वार जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है, बतौर जिलाधिकारी,हरिद्वार मैं हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित हूँ  मैं हरिद्वार में डीएम के रूप में नहीं एक सेवक के रूप में सेवा करने आया हूं। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकताओं में से है।कभी भी आप मेरे कार्यालय आ सकते है,किसी से डरें नही, घबराए नही जिला प्रशासन कभी भी आपके साथ अन्याय नही होने देगा। जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने ने कहा की हर माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को एचआरडीए कार्यालय हरिद्वार में समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा, जिसमें आम जनता के नक्शे, कम्पाउडिंग, ओटीएस आदि विषयों पर जो भी परेशानी आ रही है, उनका मौके पर ही निस्तारण के लिए एई टी0पी0 नौटियाल (मो. 6398500587) एवं तकनीकी सहायक अच्युत बिजल्वाण (मो. 8279494148) मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए साढ़े तीन घंटे कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। डीएम के मुताबिक सुबह दस से दोहर बाद डेढ़ बजे तक कलक्ट्रेट कार्यालय में जनता की शिकायतें सुनेंगे। इस दौरान लोग अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। यदि जिलाधिकारी किसी आवश्यक कार्य से बाहर रहें तब ऐसी स्थिति में अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है। जिलाधिकारी के ड्यूटी आफिसर/प्रतिनिधि के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठकर जन समस्याओं की सुनवाई एवं निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।


News
More stories
वाईएस रिसर्च फाउंडेशन में प्रोफ़ेसरआनंद से हुई रिसर्च पर चर्चा