हरिद्वार पुलिस ने लाखो रुपये से भरी स्मैक कार को दबोचा

01 Mar, 2024
Head office
Share on :

हरिद्वार : एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा निर्देश में ज्वालापुर पुलिस ने लाखों रुपए से भरी स्मैक कार को दबोचा इसमें एक महिला समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 308 ग्राम अवैध स्मैक हजारों रुपए की नगदी और घटना में प्रयुक्त कार भी जप्त कर ली गई है.

एसएसपी ने बताया कि देवभूमि नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा तस्करी को रोकने के लिए विभिन्न टीम में गठित की गई है साथ ही सभी थाना प्रभारी को भी नशा तस्करी रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं इसी संबंध में गुरुवार की देर रात ज्वालापुर पुलिस और ए एन टी एफ की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि सुभाष नगर क्षेत्र में भारी मात्रा में कुछ लोग इसमें की तस्करी कर रहे हैं इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा जहां से एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियों के कब्जे से 308 ग्राम अवैध स्मैक और एक कर के अलावा हजारों रुपए की नदी बरामद हुई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रईस उर्फ गोलू निवासी लाडपुर खुर्द लक्सर शहजाद उर्फ गाड़ी निवासी जबरदस्त पूर्व रुड़की अभिषेक राजपूत निवासी ग्राम सियाहू थाना चांदपुर जिला बिजनौर हाल पता कर गली सुभाष नगर और उसकी पत्नी मीनू रानी को गिरफ्तार किया गया है.

PC : प्रमेन्द्र डोबाल SSP हरिद्वार

बताया कि नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू अपने साथी शहजाद उर्फ गाड़ी के साथ बरेली से स्मैक कर से डिलीवर कर सुभाष नगर में आरोपी दंपति को देने आया था महिला के कब्जे से इसमें बेचकर जोड़ी गई 14000 की नगदी बरामद हुई है नशा सामग्री बेचकर ही 2020 में दंपति ने सुभाष नगर में मकान खरीदा था पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया है पकड़ी गई स्मेक की कीमत 3 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है I

News
More stories
मध्य प्रदेश : "क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव 2024-उज्जैन" (आरआईसी2024-उज्जैन)