हरियाणा: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 90 में से 41 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और दो लिस्ट जारी कर दी हैं. दीपक बाबरिया हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन इसी बीच ब्लड प्रेशर की शिकायत Complaint के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. एम्स के डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद दीपक बावरिया को आराम करने की सलाह दी है. डॉक्टर ने उन्हें फिलहाल किसी भी तरह की गतिविधि में हिस्सा न लेने को कहा है.
हालांकि उनके कुछ जरूरी पैरामीटर सामान्य हो रहे हैं. इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें अभी घर जाने की सलाह दी है. दीपक बाबरिया को सिर्फ टिकट बांटने की ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन कराने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आज दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है.