नई दिल्ली : रोहणी के पूर्व निगार पार्षद स्वर्गीय अनीश जैन जी की जयंती कार्यक्रम 26 मार्च को रोहिणी के सेक्टर 3 में अयोजित हुआ इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ”प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया”मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और दिवंगत समाजसेवी पूर्व पार्षद अनीश जैन को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके किए गए कार्य को स्मरण किया।
अनीश जैन की जयंती कार्यक्रम दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए भाजपा द्वारा 400 से अधिक सीट जितने का दावा करते हुए पूर्व पार्षद स्वर्गीय अनीश जैन द्वारा वार्ड संख्या 51 में आने वाले क्षेत्र में जनहित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा सौ से अधिक कार्य स्कूल पार्क कम्युनिटी सेंटर, स्विमिंग पूल के साथ साथ तमाम महापुरुषों के नाम से गेट का निर्माण कराया।
इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने का दावा किया।
इस मौके पर पार्षद स्वर्गीय अनीश जैन के पुत्र ने जय श्री राम के नाम से शुरुआत करते हुए बताया आज मेरे स्वर्गीय पिता की 63 जयंती है। इस उपलक्ष में स्थानीय लोगों के सहयोग से अपने दिवंगत पिता की जन्म जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता स्थानीय लोग उपस्थित रहे और दिल्ली उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदौलीया जो की पिताजी के पुराने मित्र रहे हैं वह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हों पुणे श्रद्धांजलि अर्पित की और वार्ड संख्या 51 में उनके द्वारा किए गए कार्य को जनता से साझा किया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अनीश जैन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे परिवार को एक माला में पिरोई रखा उनके बारे में जितना भी बताया जाए वह काम ही होगा उनके द्वारा किए गए कार्य को स्मरण करने के लिए आज अनीश जैन के पुत्र नीरज जैन द्वारा जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
Report By : Shakshi (Delhi)
#Election2024 , #Chunav2024 #Delhinews #Yogendrachandauliya #loksbhachunaav