हरिद्वार में भारी बारिश ने सिसटम की खोली पोल,पढ़े पूरी खबर

25 Aug, 2021
Head office
Share on :

हरिद्वार में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ ही मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा । हरिद्वार के शिवालीक नगर में सड़कें पानी से डुबती नजर आई। वही कुछ लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी। आसमान से बारिश के रूप में ऐसी आफत बरसी की सड़कों से लेकर खेत जलमग्न हो गए। शहर में जगह-जगह पानी भरने से नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। तेज बारिश के कारण शहर के कई भागों में जल भराव हो गया। जिससे लोगों को परेशानी से जूझना पड़ गया। आपको बतादे की भाई चारा से लेकर बैरियर नम्बर 6 तक करीब डेढ़ फिट पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर इतना पानी जमा हो गया कि छोटे वाहन भी आर पार नहीं जा पा रहे हैं।। जब पानी कम होगा तब जाकर वाहन आर पार जा सकेंगे।शहर के सबसे व्यस्ततम  रानीपुर मार्ग पर जलभराव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी है। हो रही बारिश से यहां जलभराव की समस्या से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही। खासकर पैदल चलने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भगत सिंह चौक में रेलवे पुलिया के नीचे हमेशा की भांति आज भी पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ा।

बारिश के दौरान कनखल की गलिया भी जलमग्न रही। सीवर उफनने के कारण सारा गंदा पानी गलियों में जमा हो गया। जिस कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके। सुभाष नगर, शिवालिक नगर, सिडकुल,आदि क्षेत्रों में भी जल भराव देखा गया। ज्वालापुर बाजार समेत हाईवे कनारे भी जलभराव हो गया।

News
More stories
अब से सभी अफगा‍निस्तान के नागरिकों को केवल ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा करनी पड़ेगी :गृह मंत्रालय