मैहर से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। वीडियो में कुछ ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए कमर तक पानी में डूबकर अर्थी ले जाते दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क न होने के कारण उन्हें इस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
घटना का विवरण
यह वीडियो मैहर जिले के अमरपाटन जनपद के ग्राम पंचायत रुहिया का है। मृतक 45 वर्षीय जुमनना साकेत की अर्थी को ग्रामीण कमर तक पानी में डूबकर ले जा रहे थे। पिछले वर्ष सड़क का टेंडर करोड़ों रुपये में हुआ था, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो सका। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मामले में एसडीएम आरती यादव ने बताया कि जांच के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए गए हैं और मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा।
विकास के दावे और हकीकत
देश जहां चांद तक का सफर तय कर चुका है, वहीं आज भी कई लोग सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। विकास के लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। इस वायरल वीडियो ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी है।
Tags: #मैहर #मानवता_शर्मसार #ग्रामीण_जीवन #सड़क_नहीं #विकास_की_हकीकत
तेज प्रताप कचेर