जबलपुर: संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर के बीच शहर में एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है। पुराने मुख्य बस स्टैंड इलाके में स्थित नवभारत अखबार की पुरानी बिल्डिंग के अंदर दो सुरक्षा गार्ड्स ने विक्की उर्फ विकास पटेल नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।
आरोपियों ने लोहे की रॉड से विक्की के सिर पर हमला किया और उसकी जान जाने के बाद शव को आग के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग की लपटों के बीच शव जलता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस को नवभारत प्रेस की इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि एक कमरे में आग लगी हुई थी और उसमें शव जल रहा था।
विक्की पटेल नया मोहल्ला इलाके का रहने वाला था और नवभारत की पुरानी इमारत के बाहर पान की दुकान चलाता था। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा गार्ड्स हेमराज उर्फ सोनू सरिया और ज्ञानी सिंह ठाकुर की विक्की से गहरी दोस्ती थी, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच मतभेद हो गए थे। बीती रात दोनों आरोपियों ने विक्की पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को आग के हवाले कर दिया।
वारदात के बाद दोनों आरोपी थाने पहुंचकर सरेंडर कर चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, विक्की पटेल अपराधिक प्रवृत्ति का युवक था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। नवभारत अखबार की पुरानी इमारत को बैंक ने सीज़ कर दिया था और सुरक्षा के लिए गार्ड्स की तैनाती की गई थी।
Tags: #जबलपुर #हत्या #हिस्ट्रीशीटर #नवभारत #पुलिस #अपराध
जबलपुर से सुनील सेन की रिपोर्ट