नरेला: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र के सी ब्लॉक में स्थित प्लास्टिक की पॉलिथीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में आज सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पड़ोसी फैक्ट्रियों को भी पहुंचा खतरा
आग इतनी विकराल थी कि उसने पड़ोस में स्थित दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, दमकल कर्मियों ने समय रहते इन फैक्ट्रियों को आग से बचा लिया।
आग लगने का कारण अभी अज्ञात
फिलहाल, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल विभाग की टीम द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन