दरियापुर: बवाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव में आज भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दरियापुर के गांव के लोग और भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया, विधायक विजेंद्र गुप्ता, शाहिद निगम पार्षद और भाजपा के तमाम कार्यकर्ता इस विशाल धरने में मौजूद रहे। शिक्षा नीति को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी को घेरा।
विवाद की जड़
पूरा विवाद डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर स्कूल बिल्डिंग को लेकर शुरू हुआ, जिसमें बताया जा रहा था कि अत्याधुनिक शिक्षा, लैब सहित अन्य हाईटेक सुविधाएं दी जाएंगी।
लेकिन भाजपा के नेताओं और सांसदों ने दिल्ली सरकार के स्कूल को गलत ठहराया और इसमें इस तरह की कोई भी सुविधा न होने की बात कही। इसको लेकर दरियापुर गांव के लोग आक्रोश में दिखे और सड़कों पर बैठकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
Tags: #DariyapurProtest #BJPProtest #DelhiGovernment #AAP #EducationPolicy #PoliticalNews