आईआईटी रुड़की दीक्षांत समारोह: 2513 छात्रों को मिलेगी उपाधि

25 Jul, 2024
Head office
Share on :

रुड़की: आईआईटी रुड़की में 27 जुलाई को होने वाले 24वें दीक्षांत समारोह को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर के.के. पंत ने बताया कि इस समारोह में नेस्कॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।

2513 छात्रों को मिलेगी उपाधि:

प्रोफेसर पंत ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में कुल 2513 छात्रों को उनकी उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 1277 स्नातक, 794 स्नातकोत्तर और 442 पीएचडी छात्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 23% से अधिक डिग्रियां महिला छात्रों को दी जाएंगी, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

महिलाओं का बढ़ता योगदान:

निदेशक ने कहा कि आईआईटी रुड़की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और संस्थान में महिला छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का बढ़ता योगदान देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दीक्षांत समारोह का महत्व:

प्रोफेसर पंत ने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होता है, जब वे अपने शिक्षकों, माता-पिता और दोस्तों के साथ अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Tags : #आईआईटीरुड़की #दीक्षांतसमारोह #उपाधि #महिलाशिक्षा #शिक्षा #विज्ञान #तकनीक

रिपोर्ट सीमा कश्यप

News
More stories
झारखंड: आंदोलनकारियों को बकाया पेंशन का भुगतान, सरकार का बड़ा फैसला