अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़: दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में बारूद बरामद

09 Oct, 2024
Head office
Share on :

रुड़की: थाना पिरान कलियर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 70 पेटी अवैध पटाखे एवं 103 किलो बारूद बरामद किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: बीती देर शाम थाना पिरान कलियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकरपुर में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने एक टीम गठित कर मुखबिर के साथ रवाना किया। टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा, जहां भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और पटाखे बनाने के उपकरण बरामद हुए।

लाइसेंस नहीं दिखा पाए आरोपी: पुलिस द्वारा लाइसेंस मांगे जाने पर आरोपी लाइसेंस नहीं दिखा पाए। आबादी के बीच में इस तरह का बड़ा गोदाम और फैक्ट्री चलाने पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और फैक्ट्री को सील कर दिया।

एसएसपी का बयान: एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि पहले इस फैक्ट्री का लाइसेंस लिया गया था, लेकिन लाइसेंस एक्सपायर हो गया था। इसके बावजूद भी पटाखे बनाने का कार्य जारी था। छापेमारी के दौरान पुलिस को 103 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 70 पेटी पटाखे मिले हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Tags: #अवैधपटाखाफैक्ट्री #रुड़कीपुलिस #विस्फोटकपदार्थ #गिरफ्तारी #पुलिसकार्रवाई

सीमा कश्यप

News
More stories
हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता परेश रावल ने महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी से की मुलाक़ात