रायबरेली में नक़ली दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंच गया।फिर आगे क्या हुआ देखें …..

13 Mar, 2025
Head office
Share on :

UP के रायबरेली में नक़ली दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंच गया। मगर फेरो से पहले ही पहचान हो गई.. और नक़ली दुल्हे को धर दबोचा गया। फ़र्ज़ी दूल्हे सहित 7 लोग अरेस्ट हैं।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के राघनपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी हरियाणा के पानीपत में तय की थी। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं और बारात झज्जर जिले के झुंझनू गांव से आई थी।जैसे ही बारातियों का स्वागत चल रहा था, किसी ने दूल्हे की पहचान को लेकर संदेह जताया. घरवालों ने जब गौर से देखा और पूछताछ की, तो मामला सच निकला।

दूल्हे की उम्र पर उठे सवाल…
लड़की वालों ने जिस लड़के को पहले देखा था, वह लगभग 25 साल का था और पानीपत का रहने वाला था. लेकिन जब बारात आई, तो दूल्हे की उम्र करीब 40 साल पाई गई, और वह झज्जर का रहने वाला निकला. यह देखकर लड़की पक्ष के होश उड़ गए।

बिचोलिया ने दी अजीब सफाई…
शादी तय कराने वाले बिचौलियों से सवाल-जवाब किए गए तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया. उन्होंने बताया कि जिस लड़के को लड़की वालों को दिखाया गया था, उसका पैर टूट गया है. इसलिए उसकी जगह दूसरा लड़का दूल्हा बनकर आया है।

News
More stories
संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा,पिता ने कहा- सरकार बेटे को सुरक्षा दे