बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस में 3 दिनों तक यात्रा में असुविधा

09 Sep, 2024
Head office
Share on :

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस और नेताजी सुभाषचंद्र बोस-बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस के बीच चलेगी। हालांकि, बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर के मध्य यह ट्रेन रद्द रहेगी।

यह निर्णय चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लिया गया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 10 सितंबर को और गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 12 सितंबर को उपलब्ध रहेगी।

Tags : #बिलासपुर #टाटानगर #रेलवे #यात्रा #नॉनइंटरलॉकिंग #हमसफरएक्सप्रेस #यात्रीसुविधा #रेलवेसमाचार

News
More stories
दलित लड़की के परिवार ने सपा सांसद से मिलने से किया इनकार, भाजपा के दावे को खारिज