उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी, लू का प्रकोप, 16-17 जून को कुछ जिलों में बारिश की संभावना

14 Jun, 2024
Head office
Share on :

देहरादून, 14 जून 2024: उत्तराखंड में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, जिसके कारण लू का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक इस गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा।

लेकिन 16-17 जून से राज्य के कुछ ऊंचाई वाले जिलों चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में हल्की बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही 18 जून से प्री-मानसून शुरू होने की उम्मीद है, जिससे राज्यभर में मौसम बदलने की संभावना है और तापमान में कमी देखने को मिल सकती है।

TAGS : #उत्तराखंड #मौसम #गर्मी #लू #बारिश #प्रीमानसून #तापमान

रिपोर्ट शुभम कोटनाला

News
More stories
NEET-UG परीक्षा 'पेपर लीक' मामले में CBI जांच की मांग: SC ने NTA और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया