जबलपुर, मध्य प्रदेश : जबलपुर के गढ़ा पुलिस ने कुख्यात बदमाश शिब्बू खान को बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शिब्बू खान के खिलाफ हत्या समेत 15 से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। इस बार भागते वक्त वह एक पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसके दोनों पैरों और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
घायल अवस्था में शिब्बू खान को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि शिब्बू पर पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई हो चुकी है। उसके अन्य साथी विभिन्न अपराधों में पहले ही जेल में बंद हैं, लेकिन शिब्बू पुलिस की पकड़ से बाहर था।
सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि गढ़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिब्बू इलाके में मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, लेकिन शिब्बू भागने की कोशिश करने लगा और फिसलकर पहाड़ियों से नीचे गिर गया। इस घटना ने उसकी फरारी की कहानी को समाप्त कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शिब्बू पर हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने और अन्य कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल गढ़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि शिब्बू को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी सजा मिले। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके फरारी के दौरान उसे किसने सहयोग किया।
शिब्बू खान की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उनि अनिल कुमार, उनि योगेन्द्र सिंह, प्रआर हिमलेश वैद्य, प्रआर सत्यनारायण, प्रआर हरिशचंद्र, आर शैलेन्द्र पटवा, आर बालमुकुंद पटेल, आर पुष्पराज जाट, आर जावेद, आर धीरेन्द्र शुक्ला, आर आशीष प्रताप सिंह, क्राईम ब्रांच के सउनि धनंजय, प्रआर वीरेन्द्र सिंह, आर मुकुल गौतम, आर राजेश मिश्रा, गढ़ा संभाग के सउनि राजेश शुक्ला, सउनि विजय शुक्ला और प्रआर ज्ञानेन्द्र पाठक की सराहनीय भूमिका रही।
tags: #जबलपुर #शिब्बूखान #गढ़ापुलिस #गिरफ्तारी #अपराध #राष्ट्रीयसुरक्षाकानून #पुलिसजांच #मध्यप्रदेश