150 यूनिट फ्री बिजली को लेकर ऊर्जा विभाग की गाइडलाइन से जुड़ी खबर, योजना के तहत तीन कैटेगरी में उपभोक्ताओं को मिलेगा अलग-अलग फायदा, दूसरे कैटेगरी में वो उपभोक्ता, जिनका मासिक उपयोग 150 यूनिट से रहेगा कम, घर पर सोलर लगाने की नहीं कोई व्यवस्था, उनके लिए लगेंगे क्लस्टर सोलर प्लांट, यूटिलिटी लेड एग्रीगेशन (ULA) मॉडल पर लगाए जाएंगे सामूहिक सोलर प्लांट, इस श्रेणी के 77 लाख उपभोक्ताओं के लिए क्लस्टर के हिसाब से आसपास की खाली जगह, 33 केवी GSS समेत अन्य अनुपयोगी जगह पर डे पावर के हिसाब से लगेगा सोलर प्लांट, 5500 उपभोक्ताओं पर दो MWh बैटरी बैकअप के साथ लगेगा 1 मेगाबाट का सोलर प्लांट, यदि ऐसे उपभोक्ता खुद की छत देंगे तो उन्हें 17000 रुपए की स्टेट सब्सिडी का मिलेगा फायदा, उपभोक्ता अगर 150 यूनिट से कम खर्च करेंगे, तो उन्हें प्रति यूनिट एक रुपए का मिलेगा फायदा, इस छूट की राशि को उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित मीटर रेंट में किया जाएगा एडजेस्ट

News