26 अक्टूबर को ही Jammu-Kashmir का भारत के साथ हुआ था विलय, जानें कैसे जम्मू-कश्मीर बना भारत का अभिन्न अंग

26 Oct, 2023
Head office
Share on :

जम्मू-कश्मीर आज अपना विलय दिवस मना रहा है. जी हां, 26 अक्टूबर 1947 के दिन ही जम्मू-कश्मीर भारतीय संघ का हिस्सा बना थाI

26 अक्टूबर 1947… वो तारीख, जिस दिन जम्मू-कश्मीर रियासत भारत संघ में शामिल हुई। इस बात को आज 76 साल पूरे हो चुके हैं, फिर भी लोगों के जहन में आज भी ये घटना रहती है। तमाम अखबारों और किताबों में जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय होने की कहानियां छपती हैं। आज हम भी जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय की कहानी बता रहे हैं, हम बताएंगे कि राजा हरी सिंह को तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने इसके लिए कैसे मनाया। कश्मीर के भारत के विलय में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी आरएसएस का क्या योगदान था। ये बात हम सबको पता है कि हरी सिंह विभाजन के वक्त न पाकिस्तान के साथ जाना चाहते थे और न ही भारत के साथ। वो कश्मीर को एक स्वतंत्र राज्य बनाना चाहते थे। हरी सिंह हिंदू थे, लेकिन कश्मीर की ज्यादातर आबादी मुस्लिम थी। विभाजन 15 अगस्त 1947 को हुआ और सितंबर आते-आते कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठ शुरू हो गई।

Image

कश्मीर को भारत में विलय करने की कवायद
कश्मीर में भारत के विलय की कहानी 15 अगस्त 1947 को मुल्क की आजादी के साथ ही शुरू हो गई थी. देश की आजादी  के साथ ही अंग्रेजों की कुटिल चाल ने भारत को दो टुकड़ों में बांट दिया था. अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में भारत और पाकिस्तान के मुल्क के तौर पर अस्तित्व को लेकर स्वतंत्रता अधिनियम बनाया गया था. इसके मुताबिक लॉर्ड माउंटबेटन ने सभी राजवाड़े को यह साफ कर दिया था कि उनके पास स्वतंत्र होने का विकल्प नहीं है. भौगोलिक सच्चाई की अनदेखी नहीं की जा सकती और सभी राजवाड़ों को अपने आसपास के भारत या पाकिस्तान में से किसी एक मुल्क में शामिल होना होगा.

Image

आजादी के समय भारत में थी 500 से अधिक रियासतें
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उस समय भारत में 500 से ज्यादा रियासतें थी, जो धीरे-धीरे भारत में विलय हो गईं, लेकिन कश्मीर भारत या पाकिस्तान में से किसी के भी साथ ना जाकर स्वतंत्र मुल्क बना रहना चाहता था. यहां की एक चौथाई आबादी मुस्लिम थी और अंतिम डोगरा सम्राट महाराजा हरि सिंह  हिन्दू थे. बंटवारे के वक्त जिस कदर भारत और पाकिस्तान में कत्लेआम मचा उसे देखते हुए वह कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल करने के लिए वह कभी भी तैयार नहीं हो पा रहे थे. खास बात ये है कि जब देश का बंटवारा हुआ, तब परिवहन, भाषा, संस्कृति और लोगों के आपसी संबंधों को देखते हुए कश्मीर के पाकिस्तान में शामिल होने के आसार थे. हालांकि आजादी के ठीक बाद जिस कदर पाकिस्तान में हिंदू आबादी का कत्ल हुआ, उसके बाद हरि सिंह इस पर फैसला नहीं ले पा रहे थे.

कश्मीर के भारत में शामिल होने की भनक लगते ही हुआ हमला
इस बीच भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल रियासतों को भारत में शामिल करने के लिए लगातार रणनीति बनाकर उसे मूर्त रूप दे रहे थे. कश्मीर को भी भारत में शामिल करने की कवायद तेज हो गई थी. इसकी भनक जैसे ही पाकिस्तान को लगी, 24 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान की नई सरकार और सेना की मदद से कबाइली लड़ाकों ने कश्मीर पर धावा बोल दिया. वे श्रीनगर पर कब्जा करना चाहते थे.

कत्लेआम से घबराकर जम्मू आ गए थे महाराजा हरि सिंह 

Maharaja Hari Singh : अवकाश नहीं यह डुग्गर प्रदेश की सम्मान बहाली का जश्न,  आज तक महाराजा के योगदान को भुलाने की रची गई साजिश - Kashmir Centric  political parties always hatched


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब पाकिस्तानी कबाइलियों की फौज श्रीनगर की ओर बढ़ी और गैर मुसलमानों की हत्या और उनके साथ लूटपाट की खबरें आने लगीं, तब हरि सिंह हमले के एक दिन बाद ही 25 अक्टूबर को शहर छोड़कर जम्मू के लिए रवाना हो गए थे. उनकी गाड़ियों का काफिला जम्मू के महल में सुरक्षित पहुंचाया गया. उस समय के राजकुमार करण सिंह याद करते हुए कहते हैं कि उनके पिता ने जम्मू पहुंचकर ऐलान कर दिया था, “हम कश्मीर हार गए.”

हरि सिंह ने मांगी भारत से मदद

Image

यहां पहुंचकर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से मदद मांगी, लेकिन नियमानुसार श्रीनगर में भारतीय सेना तब तक नहीं घुस सकती थी, जब तक कश्मीर का भारत में विलय ना हो जाए. लॉर्ड माउंटबेटन ने इस बारे में स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी थी, जिसके बाद हरि सिंह के पास भारत में विलय के अलावा कश्मीर को बचाने का दूसरा रास्ता नहीं था.

सरदार वल्लभभाई पटेल की रणनीति आई काम

Sardar Vallabhbhai Patel with Maharaja Hari Singh, 1948. (Image: PIB)


लौह पुरुष के नाम से जाने जाने वाले देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल कश्मीर को भारत में शामिल करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. जैसे ही हरि सिंह ने मदद की गुहार लगाई, गृह मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए विलय के दो पन्नों के दस्तावेज लेकर गृह मंत्रालय के उस समय के सचिव बीपी मेनन 26 अक्टूबर 1947 को जम्मू पहुंचे थे और उसी दिन हरि सिंह ने हस्ताक्षर कर दिया था. इसके बाद 27 अक्टूबर की सुबह भारतीय फौज को श्रीनगर की हवाई पट्टी पर उतारा गया. सेना ने ऑपरेशन शुरू किया और कबाइली लड़ाकों को ना केवल श्रीनगर में घुसने से रोका बल्कि कश्मीर घाटी से भी उन्हें पीछे  धकेल दिया. हालांकि रियासत में पाकिस्तान समर्थकों की तादाद भी कम नहीं थी, जिसकी वजह से घाटी में आतंकी पैर पसारने लगे और दुनिया के इस खूबसूरत टुकड़े पर आतंक की लकीर खिंचती चली गई.

इंदिरा गांधी ने कह दिया था – जनमत संग्रह की गुंजाइश नहीं

तुळजाभवानीचं दर्शन घेतल्यानंतर इंदिरा गांधींनी 'त्या' अधिकाऱ्याला जाब  विचारला - Marathi News | After visiting Tulja Bhavani, Indira Gandhi asked  the officer for an answer | Latest ...


ऐतिहासिक दस्तावेजों की माने तो भारत-पाकिस्तान के बीच इस पहली जंग के बाद से ही कश्मीर में जनमत संग्रह की आवाज मुखर होने लगी थी. तब के सबसे बड़े राजनीतिक हस्ती शेख अब्दुल्ला ने भी कश्मीर के भारत में विलय का समर्थन किया था, लेकिन बाद में उन्होंने भी आजाद कश्मीर की मांग तेज कर दी थी. आग में घी बना 1952 में भारत सरकार का वह फैसला, जिसमें अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दे दिया गया था. 70 के दशक तक ऐसा चलता रहा, लेकिन फिर 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आग्रह पर शेख अब्दुल्ला ने कश्मीर में जनमत संग्रह के लिए गठित किए गए फ्रंट को भंग कर दिया. तब इंदिरा गांधी ने 24 फरवरी 1975 को एक बयान में कहा था कि समय पीछे नहीं जा सकता. यानि  कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जनमत संग्रह की गुंजाइश नहीं है.

मोदी सरकार ने खत्म किया जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा

मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को ख़त्म नहीं किया - उसने वास्तव में इसका  इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को ख़त्म करने के लिए किया


हालांकि जम्मू कश्मीर को मिले विशेष दर्जे की वजह से यहां दूसरे राज्यों के नागरिकों को जमीन खरीदने की छूट नहीं थी ना ही दूसरे राज्य के नागरिकों को यहां स्थाई तौर पर बसने की. यहां तक कि कश्मीरी लड़कियां अगर भारत के दूसरे राज्यों के लड़कों से शादी करती थीं तो उनकी भी नागरिकता खत्म कर दी जाती थी. इसका काफी नुकसान भारत को होता रहा, जिसके बाद वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने दूसरे टर्म में 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर इसे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख तीन केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है

News
More stories
अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी में 22 की मौत, संदिग्‍ध की पहचान