रूड़की: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रूड़की के विभिन्न मंदिरों को रोशनी और फूलों से सजाया गया। आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। नगर के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं और छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में नजर आए।
सिविल लाइन्स जीवन मुक्त प्रेम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच श्रद्धालु भी जमकर नाचे और मस्ती में झूमे। रात बारह बजते ही आतिशबाजी के साथ भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किया गया और टोकरी में बाल रूप में नन्हे श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया गया।
पंचशील काली मंदिर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहाँ बच्चों ने भजनों पर अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभी का मन मोह लिया।
Tags : #जन्माष्टमी #रूड़की #श्रीकृष्ण #धार्मिककार्यक्रम #भक्तिभाव
संवाद्दाता- सीमा कश्यप