Jharkhand : सीएम हेमंत सोरेन देवघर दौरे पर, पत्नी कल्पना सोरेन संग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

20 Jul, 2024
Head office
Share on :

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बाबा नगरी देवघर के दौरे पर जाएंगे. यहां वे 22 जुलाई से शुरू होने वाली राजकीय श्रावणी मेले की तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करेंगे और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करेंगें I

कल होगा श्रावणी मेले का उद्घाटन

बता दें, बिहार झारखंड की सीमा दुम्मा में 21 जुलाई को सूबे के पेयजल सह स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह संयुक्त रुप से श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे. बता दें, इस बार श्रावणी मेले की शुरूआत 22 जुलाई को हो रही है जिसका समापन 19 अगस्त को होगा. बाबा नगरी देवघर में राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

News
More stories
तीन जहाज तैनात किए; मालवाहक जहाज में लगी आग