Jharkhand : रांची रेल मंडल से खुलने वाली चार ट्रेनों का परिचालन रद्द, अब परिवर्तित मार्ग से चलेगी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

14 Feb, 2024
Head office
Share on :

रांची : पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सोननगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के साथ-साथ अंकोरहा और सोननगर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को चालू करने का एनआई काम 14 से 24 फरवरी तक किया जाएगा. इसके चलते रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से होकर चलने वाली पुरी-दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (Puri-Delhi Purushottam Express) को 21 और 22 फरवरी को परिवर्तित रूट से संचालित करने का फैसला लिया है.

रांची रेल मंडल से खुलने वाली चार ट्रेनों का परिचालन रद्द
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 से 22 फरवरी को पुरी स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस अपने निरधारित रूट के बजाए पुरूलिया, मुरी, बरकाकाना, चोपन, चुनार से होते हुए दिल्ली की तरफ जाएगी.

जबकि, दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12802 दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस अपने परिवर्तित रास्ते से यानी की चुनार, चोपन, बरकाकाना, मुरी, पुरूलिया से होकर पुरी पहुंचेगी.

News
More stories
हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं का निलंबन जानिए कब तक बढ़ा