Jharkhand : ट्रैक्टर पकड़ने को लेकर बवाल, महिला ने पुलिस पर तो पुलिस ने महिला पर लगाए आरोप

27 Dec, 2023
Head office
Share on :
Jharkhand news

रांची : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पकड़ने को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. सोमवार को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक ट्रक्टर पकड़ा गया था. जिसके बाद ट्रैक्टर की मालकिन और पुलिस ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. महिला ने पुलिस पर तो पुलिस ने महिला पर आरोप लगाए है.

महिला ने पुलिस पर और पुलिस ने महिला पर लगाए आरोप
दरअसल सोमवार की रात चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर पकड़ा गया था. जिसके बाद काफी बवाल मचा. ट्रैक्टर की मालकिन रीना गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. रीना का कहना है ककि उनका वाहन ईंट लेकर चास आया था. चास से वहां ईंट को अनलोड कर चालक खाली वाहन लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान चास मुफस्सिल पुलिस ने पकड़ लिया. चालक से कहा कि मालकिन को बुलाओ तभी वाहन छोड़ेंगे. रीना के मुताबिक वह रात में वहां आई जहां पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. उसके साथ छेड़खानी भी की गई. जबकि दूसरी ओर महिला के खिलाफ थाना के एएसआइ देवेंद्र उरांव की शिकायत पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ-साथ तोड़फोड़ करने के आरोप की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एएसआइ ने बताया है कि महिला ने उनकी कांड दैनिकी फाड़ दी.थानेदार के कक्ष के गेट में लगे शीशा को तोड़ा. इसके साथ हीं वाहन का शीशा भी फोड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

News
More stories
नशेड़ी पति ने मामूली विवाद में पत्नी को उतरा मौत के घाट