कन्नौज: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, प्रशासन में हड़कंप

15 Jul, 2024
Head office
Share on :

कन्नौज में तालाब में खेलते समय चार बच्चों की हुई दर्दनाक मौत‚ ग्रामीणों में मचा हड़कंप‚ मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी, सपा मुखिया ट्वीट करके प्रकट किया दुःख
––––––––––––––––
यूपी के कन्नौज जिले में तालाब में खेलने गए चार बच्चों की मौत हो गयी। मौत की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन–फानन ग्रामीणों ने चारों बच्चों के शव निकालकर इस बात की सूचना जिला प्रशासन को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व एसपी अमित कुमार आनंद ने ग्रामीणों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन देते हुए विधिक कार्यवाही की। तो वहीं बच्चों के शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया। तो वहीं इस हादसे को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुःख प्रकट करते हुए ट्वीट किया है।

आपको बताते चलें कि गुरसहायगंज क्षेत्र के समधन क्षेत्र में कई ऐसे तालाब है‚ जो बरसात के दिनों में बारिश का पानी भरने से उफना जाते है। जिसमें तरा तालाब भी काफी गहरा है जिसमें बरसात का पानी भरने से और गहरा हो गया है। बरसात का पानी भरने से इसमें बच्चों को खेलने का एक स्थान बन जाता है जिससे बच्चे स्विमिंग की तरह इस तालाब में यहां खेलने आ जाते है लेकिन बरसात का पानी अधिक भरने से इसमें खेलने गये चार बच्चे गहरे पानी में डूब गये। तालाब के बाहर बच्चों के कपड़े पड़े देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि बच्चे तालाब में डूब गये है। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन–फानन ग्रामीणों ने तालाब के अंदर देखा तो चारों के शव नजर आये‚ जिसके बाद ग्रामीणों ने चारों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला और इस बात की सूचना प्रशासन को दी। सूचना पर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। तो वहीं चारों बच्चों के शवों को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

एसपी ने दी मामले की जानकारी

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना गुरसहयागंज क्षेत्र अन्तर्गत समधन ऐरिया में गांव में एक तालाब है जिसमें पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई है कि चार बच्चे इस तालाब में डूब गये है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची । इन बच्चों के शव को तालाब से निकाल लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बाइट – अमित कुमार आनंद – एसपी‚ कन्नौज

इसमें जो गांव वालों से सूचना प्राप्त हुई है कि इस तालाब में नॉर्मल बच्चे यहां पर आकर खेला करते थे‚ यहां पर भी बच्चों के कपड़े को आसपास के लोगों ने देखा तो उन्हे शक हुआ और उनके शवों को निकाला गया और यह 10 से 11 साल के चार बच्चे है। तो इसमें आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसमें जो भी वैधानिक कार्यवाही है वह हम लोग कर रहे है और इसमें प्रशासन के लोगों द्वारा जो आर्थिक सहयोग किया जाता है वह हम लोग कर रहे है।

डीएम बोले बच्चों के परिजनों को दी जायेगी शासकीय सहायता राशि

बाइट – शुभ्रान्त कुमार शुक्ल – डीएम‚ कन्नौज

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया एक कस्बा है समधन तो यहां पर लगभग जो है साढ़े तीन बजे एक तरा तालाब है यहीं समधन कस्बे में यहीं कब्रिस्तान के बीच में तरा तालाब है। तो यहां पर लाेगों को सूचना मिला कि चार बच्चे यहां पर खेलने आये थे‚ खैर यहां के निवासियों ने उनको तुरन्त निकाला और सबको खबर किया । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सब आ गये है और यहां पर हम लोग सबसे अभी दरियाफ्त की है कि क्या प्रकरण है और आगे की विधिक कार्यवाही हम लोग कर रहे है। चारों बच्चों की मौत हो गई है। इसमें जो अनुबंध है शासकीय सहायता है हम लोग कार्यवाही करेगे लेकिन उससे पहले जो विधिक कार्यवाही है उसको अभी हम लोग करा रहे है।

कन्नौज से पंकज कुमार श्रीवास्तव

News
More stories
मंगलौर से भाजपा प्रत्याशी रहे करतार सिंह भड़ाना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मंगलौर छोड़कर नहीं जाने वाले मंगलौर निवासियों की हमेशा सेवा करते रहेंगे