देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के साथ-साथ कांवड़ यात्रा भी जोरों पर है। हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों का तांता लगना शुरू हो गया है। इसको लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
भाजपा का दावा: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चारधाम यात्रा को सफलतापूर्वक संचालित किया गया, उसी तरह कांवड़ यात्रा को भी सुचारू रूप से चलाया जाएगा।
कांग्रेस की चिंताएं: दूसरी ओर, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल करीब 5 करोड़ कांवड़ यात्री हरिद्वार आए थे और सरकार भीड़ प्रबंधन में नाकाम रही थी। इस बार भी करीब 6 करोड़ यात्रियों के आने की उम्मीद है, ऐसे में सरकार को उचित इंतजाम करने चाहिए।
रिपोर्ट शुभम कोटनाला