नई दिल्ली: आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगें जहां रात नहीं होती है इस देश में रात और सुबह के बीच का अंतर महज 40 मिनट का ही होता है। दरअसल, हम बात कर रहे है नार्वे के स्वालबार्ड की। नार्वे के स्वालबार्ड में लगभग 12 बजकर 43 मिनट पर सूरज डूबता है उसके 40 मिनट बाद फिर से उग जाता है नार्वे के स्वालबार्ड में महज 40 मिनट की रात केवल एक दिन के लिए नहीं होती, बल्कि यहां पूरे ढाई महीने तक ऐसी ही कंडीशन रहती है। आधी रात के समय सूरज उगने के कारण ही यह देश अपने आप में बहुत खास है और इसी वजह से इसे कंट्री ऑफ मिडनाइट सन (Country of Midnight Sun) भी कहा जाता है।

आपको बता दें कि नार्वे के स्वालबार्ड में करीब 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता और यह 76 दिन साल के मई महीने से लेकर जुलाई महीने तक पड़ते हैं। नार्वे में इस तरह की घटना का कारण पृथ्वी के 66 डिग्री उत्तरी अक्षांश से लेकर 90 डिग्री उत्तरी अक्षांश तक धरती का पूरा हिस्सा सूर्य के प्रकाश में रहना होता है और इसी वजह से नार्वे में मिडनाइट सनराइज की घटना होती है और लगभग ढाई महीने तक सूर्य अस्त ही नहीं होता है।
Edit By Deshhit News