प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023

13 Sep, 2023
Head office
Share on :

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस से इसको लेकर दिशा निर्देश दिए। इसमें कहा गया कि योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। आवेदन मंत्रालय की वेबसाइट पर करवाएं।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों की ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, क्षमता, जोश और उत्साह की सराहना करने के लिए हर वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) का आयोजन करता है।

कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है, भारत में रहता है और 18 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं है (आवेदन/नामांकन की प्राप्ति की अंतिम तिथि तक) पुरस्‍कार के लिए आवेदन कर सकता है।

राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15.09.2023 है।

News
More stories
प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे