उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर ‘स्कैन एंड शेयर आभा’ एप का शुभारंभ

09 Nov, 2024
Head office
Share on :

रुड़की: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए और ‘स्कैन एंड शेयर आभा’ एप का शुभारंभ किया। इस एप के माध्यम से रोगी घर बैठे ओपीडी का पर्चा ऑनलाइन बनवा सकेंगे और अस्पताल के काउंटर पर आकर अपना टोकन नंबर बताकर पर्चा प्राप्त कर सकेंगे।

विधायक प्रदीप बत्रा ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य ने नए आयाम स्थापित किए हैं और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि इस एप के शुभारंभ से मरीजों को ओपीडी की लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। मोबाइल के क्यूआर कोड से स्कैन कर अपना पर्चा बनवाने की सुविधा से अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

संवाद्दाता- सीमा कश्यप

Tags: #उत्तराखंड #राज्य_स्थापना_दिवस #स्कैन_एंड_शेयर_आभा #रुड़की #स्वास्थ्य_सेवा #डिजिटल_हेल्थ

News
More stories
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर CM Dhami ने दी बधाई