वकीलों का आक्रोश: एसडीएम की कार्यशैली के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी

18 Jun, 2024
Head office
Share on :
वकीलों का आक्रोश:

लखीमपुर खीरी, : लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील में आज वकीलों ने एसडीएम अश्वनी कुमार की कार्यशैली के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। वकीलों ने एसडीएम पर कार्यशैली में लापरवाही, अड़ियल रवैया और गलत तरीके से पत्रावलियों के निस्तारण का आरोप लगाया।


लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील में तैनात एसडीएम की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने आज एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।


आपको बता दें एसडीएम अश्वनी कुमार की कार्यशैली व अड़ियल रवैये से नाराज वकीलों ने आज विशाल धरना प्रदर्शन किया धरने में उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
वकीलों ने बताया कि एसडीएम द्वारा गलत तरीके से पत्रावलियों को निस्तारित किया जाता है और इनके न्यायालय का लगभग दो माह से वहिष्कार चल रहा है लेकिन एसडीएम की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ है इसलिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और इनके स्थानांतरण तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

संजय कुमार राठौर लखीमपुर उत्तर प्रदेश

Tags : #लखीमपुरखीरी #एसडीएम #धरनाप्रदर्शन #कार्यशैली #आरोप #नारेबाजी #स्थानांतरण

News
More stories
पौराणिक सरयू नदी का कायाकल्प: बहुआयामी पहल का शुभारंभ