बहराइच, 11 जून 2024: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आज दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। कारीकोट ग्राम पंचायत के मजरा हजारीपुरवा गांव निवासी 54 वर्षीय मिश्रीलाल शौच के लिए खेत गए थे। तभी जंगल से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
शौच करने गए ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला,गंभीर रूप से घायल
घटना का विवरण:
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अन्तर्गत आज दोपहर 1 बजे कारीकोट ग्राम पंचायत के मजरा हजारीपुरवा गांव निवासी मिश्रीलाल पुत्र शिवदत्त उम्र 54 वर्ष घर से कुछ दूरी पर खेत मे शौच के लिए गया था। तभी जंगल से निकलकर आये तेंदुए ने उसपर झपट्टा मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।खेत मे काम कर रहे आसपास के ग्रामीणो की मदद से किसी तरह तेंदुए को हाँका लगाकर भगाया गया। हमले ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है।
परिजनों ने उसे घायल अवस्था मे उसे पीएचसी रैफर कर दिया जहां पर डॉक्टर ने हालात गंभीर होने पर सीएचसी रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे वनक्षेत्राधिकारी रामकुमार,वन दारोगा मयंक पांडेय,वन दारोगा राधेश्याम,वन रक्षक अब्दुल सलाम ने लोगो को अलर्ट किया। कहा कि गायल को मुआवजा दिया जाएगा।
उवेश रहमान