बहराइच, 03 जुलाई 2024: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के कैलाशपूरी आबादी में स्थित 33/11 केवी बिजली पावरहाउस में एक तेंदुआ घुस गया। उस समय ड्यूटी पर तैनात एसएसओ सुरेंद्र कुमार और अमित कुमार राव ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए खुद को कमरे में बंद कर लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। करीब 10 मिनट तक हंगामा मचने के बाद तेंदुआ पावरहाउस से निकलकर आबादी की तरफ भाग गया।
आबादी में घुसते ही तेंदुआ ने राजेश पुत्र निमाई चंद के घर में घुसकर उनके बछड़े पर हमला कर दिया। बछड़े की चीख-पुकार सुनकर घर के लोग जाग गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे घबराकर तेंदुआ ने बछड़े को मार गिराया और जंगल में भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। रेंजर ने बताया कि बीट वन रक्षक अब्दुल सलाम को वाचरों के साथ गश्त लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।