लखनऊ: त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को चौकन्ना रहने की नसीहत देते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जायेगी। इसके लिये बिजली विभाग को समुचित इंतजाम करने को कहा गया है।
श्री योगी ने यहां अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर्ष उल्लास के साथ पर्व-त्योहार मनाने के लिये सभी जरुरी बंदोबस्त किये जायें और अराजक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जाये। पर्व- त्योहारों का समय पुलिस बल को संवेदनशील और अलर्ट रहने की जरुरत है।
उन्होने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कहीं से भी व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत न आए। बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाने में उनका सहयोग लिया जाये। पटाखों की दुकाने और गोदाम रिहायशी क्षेत्रों से दूर होनी चाहिये और सुरक्षा के लिहाज से ऐसे संवेदनशील स्थानों पर फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम होने चाहिये।
योगी ने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुये कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पुलिस कठोरता से निपटेगी। नेपाल सीमा से सटे इलाकों में खुफिया नेटवर्क को और मजबूत किया जायेगा। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी जबकि सोशल मीडिया पर कड़ी निगाहबानी की जायेगी। फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।