Maharashtra : “झोपडी में रहने वाले किसान के उड़े होश बिजली का बिल आया एक लाख रुपए”

06 Jul, 2022
Deepa Rawat
Share on :

बिजली विभाग ने गरीब किसान को एक महीने का बिजली का बिल 1 लाख 380 रुपये भेज दिया हैं  जिसे देखकर किसान के होश उड़ गए.

महाराष्ट्र: विभागों से लापरवाही तो अपने कई बार सुनी होगी लेकिन इतनी बड़ी गलती विभाग कैसे कर सकता हैं. जी हां, ऐसे ही गलती महाराष्ट्र के बिजली विभागों की तरफ से देखने को मिली हैं.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बिजली विभाग ने गरीब किसान को एक महीने का बिजली का बिल 1 लाख 380 रुपये भेज दिया हैं  जिसे देखकर किसान के होश उड़ गए, किसान का कहना है कि वो एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है उसके पास ना तो कूलर है, ना पंखा, ना फ्रिज और ना ही टीवी है.महज 2 बल्ब हैं, जो दिन में बंद रहते हैं. फिर भी मेरे पास इतना बिल कैसे भेज दिया हैं. इतना बिल हम कहा से भरेंगे आगे किसान ने कहा सिर्फ 20 यूनिट ही बिजली इस्तेमाल की है. ऐसे में बिल भला 1 लाख 380 रुपये कैसे आ सकता है. इस पर बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी इस मामले में बात करने को तैयार नहीं है. परेशान किसान आनन-फानन में सीधे बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचा और अधिकारियों से इस मामले की सूचना दी. अधिकारियों ने बिजली बिल कम करते हुए 44 हजार 290 रुपये का भुगतान करने का फरमान सुना दिया।

यह भी पढ़े: कुल्लू के मणिकर्ण में फटा बादल, हिमाचल में कई जगह बाढ़, 6 लोग लापता, कई घर पानी में बहे

किसान का कहना है कि इतना बिल किस हिसाब से दिया गया हैं उसे यह नहीं बताया गया. जबकि, वो एक छोटी सी झोपड़ी में रहता हैं बिजली विभाग ने अंदाजे से रीडिंग लिखकर बिल भेजा है. बिजली विभाग की तरफ से घर पर कोई भी रीडिंग लेने तक नहीं आया और ऐसे ही पूरे परिसर में कई लोगों के पास 40 से 50 हजार रुपये तक का बिल आया है. इस बिल से काफी लोग परेशान हैं, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है

News
More stories
बारिश में फॉलो करें फैशन का ये नया अंदाज़, सही टिप्स फॉलो करके लोगों की नज़रें अपनी ओर खींच सकते हैं जाने मॉनसून के नए फैशन टिप्स