माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की बेटी जेनिफर गेट्स ने लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे बॉयफ्रेंड के साथ सगाई का ऐलान किया है.उनके बॉयफ्रेंड नायेल नास्सार मिस्र के जॉकी (घुड़सवार) है। उनके बॉयफ्रेंड नायेल ने जेनिफर को बर्फीली पहाड़ी पर ले जाकर प्रपोज किया। जिसके बाद दोनों ने सगाई करने का ऐलान कर दिया है।जेनिफर उनके साथ निजी पल बिताते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. जेनिफर गेट्स की उम्र अभी 23 साल है जबकि जेनिफर के बॉयफ्रेंड की उम्र 28 साल है.नायेल मिस्र के युवा रईसों में से एक हैं. जहां जेनिफर गेट्स ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में डिग्री ली है। वहीं नायेल कुवैत में पले-बढ़े हैं. उन्होंने भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ही इकोनॉमिक्स में मैनेजमेंट डिग्री ली है।
