बुलडोजर कार्रवाई पर मायावती का बयान: कानून के तहत हो कार्रवाई

03 Sep, 2024
Head office
Share on :

लखनऊ: बीएसपी प्रमुख मायावती ने सुप्रीम कोर्ट की बुलडोजर कार्रवाई पर सख्त टिप्पणी के बाद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यूपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए और उनके परिवारों को सजा नहीं मिलनी चाहिए।

मायावती ने लिखा, “देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए तथा इनके अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने ‘कानून द्वारा कानून का राज’ (रूल ऑफ लॉ बाय लॉ) स्थापित करके भी दिखाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “बुलडोजर का भी इस्तेमाल अब माननीय सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए। हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही न पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है।”

मायावती ने यह भी कहा कि आपराधिक तत्वों के परिवारों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, जो ऐसे तत्वों से मिलकर पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं। सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बुलडोजर कार्रवाई के मामले पर सख्त टिप्पणी की थी। जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने कहा कि आपराधिक कानून में आरोपी के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई कैसे की जा सकती है? कोर्ट ने कहा कि अगर कोई दोषी भी है तो उसके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की जा सकती, यह कानून के खिलाफ है.

Tags : मायावती #बुलडोजरकार्रवाई #सुप्रीमकोर्ट #लखनऊ #बीएसपी #कानून #न्याय

News
More stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक ब्रुनेई यात्रा