DM मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति पर हुई बैठक

10 Feb, 2024
Head office
Share on :

नोएडा: जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नोएडा के सेक्टर-27 में बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति पर पूर्णत: अंकुश लगाने तथा प्रदेश सरकार के द्वारा बालक और बालिकाओं के हितार्थ चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र बालक और बालिकाओं तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में जनपद स्तरीय बाल संरक्षण तथा किशोर और किशोरी सशक्तिकरण कार्य योजना में उल्लेखित विभिन्न मुद्दों यथा-अनाथ बच्चों का पुनर्वासन एवं पहचान, बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति की रोकथाम, बाल कल्याण समिति के कार्यों आदि विषयों पर गहन समीक्षा एवं सुझाव पर विचार विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश: इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बालक एवं बालिकाओं के उत्थान को लेकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका सभी अधिकारी गण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। जिससे प्रत्येक पात्र बालक और बालिका तक प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाया जा सकें। ताकि कोई भी पात्र बालक और बालिका प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे।

कई विभाग के अधिकारी रहे मौजूद: जिलाधिकारी ने बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने को लेकर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, सहायक श्रम आयुक्त सुभाष चंद्र यादव, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगण तथा विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

News
More stories
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को लेकर हुई बैठक