गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक

11 Jan, 2024
Head office
Share on :

नारायणपुर: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा। समारोह में विशेष रूप से पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में जिले के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।

साथ ही सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं नगर सैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी। इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। बैठक में कहा गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में आयोजित होगा। प्रभारी कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे ने मुख्य समारोह के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौपते हुए आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम नारायणपुर प्रदीप वैद्य, एसडीएम ओरछा अभयजीत मंडावी, संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मण्डावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ब्रदीश सुखदेवे, डिप्टी कलेक्टर सुमित गर्ग, सुमित बघेल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

News
More stories
Jharkhand : रांची में चोरों ने एक बार फिर ‘मंदिर’ पर धावा बोला, सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए पकड़े गए