रांची: पांकी विधायक शशि भूषण मेहता बालू की कमी के कारण पीएम आवास और अबुआ आवास का निर्माण कार्य ठप होने के मुद्दे को लेकर आज गुरुवार को सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। विधायक का कहना है कि सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए बालू मुफ्त उपलब्ध कराए, जिससे कि पीएम आवास और अबुआ आवास का निर्माण हो सके।
सदन शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों ने कहा कि वे बालू का मुद्दा सदन के अंदर उठाएंगे।
Tags: #रांची #शशिभूषणमेहता #बालूकीकमी #धरना #विपक्ष #पीएमआवास