देहरादून: दी ICFAI यूनिवर्सिटी देहरादून में दिनांक 09/04/2022 शनिवार से 10/04/2022 तक यूनाइटेड नेशन युवा संसदीय सभा का आयोजन किया गया| इस आयोजन में पूरे भारत के अनेक विश्वविद्यालय, महा- विद्यालय एवं विद्यालय के लगभग 450छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया|
इस सभा के आयोजनके पहले दिन देश के प्रसिद्ध जाने माने लोगो ने सभा में मौजूद सभी प्रतिनिधियों को संबोधित किया जिसमे यूएनओडीसी के रीजनल प्रतिनिधि असिता मित्तल एम सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजीव गर्ग मौजूद रहे तथा इकफ़ाई विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर राम करण सिंह, रजिस्ट्रार राजीव सेठी, सहायक डीन मोनिका खरोला, प्रोफेसर डॉक्टर अभिषेकराज एवं सहायक प्रोफेसर विवेक कुमार मौजूद रहे ।
इस आयोजन में तीन सभाओं का गठन किया गया था| पहला सदन बुद्धिजीवियोंकी सभा थी दूसरा सदन अखिल भारतीय राजनीतिक पार्टी सम्मेलन आखिरी सभा संयुक्त राज्य सामन्ये सभा थी|
इन सभी सभाओं में अलग-अलग प्रतिनिधियों ने अपने पार्टी , अपना व्यक्तिगत मत और अपने देशकेपक्ष को सामने रखा| इन सभी सभाओं में वर्तमान समय में मौजूद ज्वलित विषयों को रखा गया था जैसे महिला सशक्तिकरण, कोरोना के दौरान देशों के बीच आपसी मेलजोल और यूनिफॉर्म सिविल कोड ।
दिनांक 10 /04/ 2022 को समाप्ति ऐव बधाई समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मिस्टर गुरु प्रकाश एवं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रह चूके हैं राम माधव सर ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस दो दिवसीय सभा का आयोजन को सफल बनाने में एक फाइन वर्सिटी के युवा संसदीय सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर अभिषेकराज ,सह संयोजक डॉक्टर विवेक कुमार, छात्र संयोजकों मैंलविष गंगवार ,अभिनीतकुमार ,देवशीस ,कृतिका श्रीवास्तव एवं अजीत कुमार ने प्रमुख सहयोग प्रदान किया।
दिनांक 11/04/2022 को संध्या 4:30 बजे से उन सभी छात्र जो इक्फाई यूनिवर्सिट वे छात्र है| जिन्होंने इस आयोजन में सफलता प्राप्त किया और साथ ही साथ इस आयोजन को सफल बनाने वाले कमिटी के संयोजकों को सम्मानित किया गया।