उत्तराखंड में मानसून की जल्द दस्तक: 24 जून से बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना

21 Jun, 2024
Head office
Share on :

देहरादून, 21 जून 2024: जून महीने की तीव्र गर्मी से जूझ रहे उत्तराखंडवासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून 24 जून से दस्तक देने वाला है।

मौसम में बदलाव:

  • पिछले दो दिनों में हुई बारिश के कारण तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।
  • आने वाले एक-दो दिनों में तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन 24 जून से मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है।

मानसून के प्रभाव:

  • मानसून के आगमन के साथ ही प्रदेश में बारिश और अंधड़ देखने को मिलेंगे।
  • तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

विभागीय टिप्पणी:

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “मानसून की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश में बारिश और अंधड़ देखने को मिलेंगे। तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।”

Tags : #उत्तराखंड #मानसून #बारिश #तापमान #गर्मी #मौसम #मौसम_विभाग #देहरादून

रिपोर्ट शुभम कोटनाला

News
More stories
नशा तस्करी पर नकेल: श्री मुक्तसर साहिब में 'ईगल-04' अभियान के तहत व्यापक छापेमारी