नई दिल्ली: आज बॉलीवुड के परफेक्टनेस्ट आमिर खान 58 साल के हो गए हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में डायरेक्टर प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर हुआ था, हिंदी फिल्मों में तीस वर्षों के अपने करियर के दौरान आमिर खान ने 58 फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मी करियर में केवल 18 फिल्में ही फ्लॉप रही हैं। बता दें, भले ही आमिर खान को मिस्टर परेक्टनेस्ट को नाम से जाना जाता है लेकिन आमिर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े ऐसे कई फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। इस पैकेज में हम आपको आमिर खान के कुछ ऐसे ही चुनिंदा फैक्ट्स के बारे में बताएंगे।
आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है।
भले ही आज आमिर खान को मिस्टर परफेक्टनेस्ट के नाम से जाना जाता है लेकिन आमिर खान की मम्मी उन्हें बचपन में ‘कृष्णा’ बुलाया करती थीं। इसके पीछे दो कारण थे एक तो उन्हें मक्खन खाने का बहुत शौक था, दूसरा वे स्कूल के दिनों में लड़कियों से घिरे रहते थे।
आमिर ने फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक से डेब्यू किया था। ये फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म का प्रचार करने के लिए खुद आमिर खान अपने हाथों से पोस्टर चिपकाए थे।
आमिर खान किसी भी फिल्म को काफी सोच समझकर करते हैं उनके छोड़ी करीब 5 फिल्में बाद में शाहरुख खान ने की जिनमें डर, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, दिल तो पागल, और मोहब्बत, स्वदेश जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
आमिर खान फिल्मों में हीरो बनने से पहले निर्देशन के क्षेत्र में सक्रिय थे। आमिर ने अपने चाचा नासिर हुसैन के साथ पूरे तीन साल तक डायरेक्शन की बारिकियां सीखीं। उनके साथ बतौर अस्टिेंट डायरेक्टर आमिर खान ने दो फिल्में भी की।
आमिर खान एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी हैं, वे स्टेट लेवल के कॉम्पीटशन में भी हिस्सा ले चुके हैं।
फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने तेरे इश्क में नाचेंगे इस गाने के शूटिंग के लिए उन्होंने असली में शराब पी थी क्योंकि, उनको इस गाने में शराबी किरदार में नजर आना था।
बॉक्स ऑफिस के गणित में पहला 100 करोंड़ जोड़ने वाले आमिर खान ही है।
आमिर खान की Movie 3 Idiots ने 202 करोड़ की कमाई करके 200 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली bollywood की पहली Movie बनी थी।
Dum 3 movie रिलीज के दो दिनों में ही 20 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस के पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे और इस movie ने 10 दिनों ही विश्व भर में 400 करोड़ कमाकर एक नया रिकॉर्ड जोड़ दिया था |
आमिर खान की दंगल मूवी में उन्होंने फिल्म की डिमांड पर अपना 90 किलो वजन बढ़ाकर शूटिंग की ताकि लोगों को उनका किरदार रियल लगे और फिर मात्र 5 महीने में उन्होंने 27 किलो वजन कम कर लिया था।
आमिर खान का कहना है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि वो अपने movies के द्वारा लोगों का मनोरंजन करते हैं और इसके बदले लोगों से इतना प्यार मिलता है |
आमिर खान को लगान, तारे जमीन पर और हिट मूवी 3 Idiots के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है।
बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर आमिर खान को चीन सरकार द्वारा साल 2017 में नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर आमिर खान को चीन सरकार द्वारा साल 2017 में नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
आमिर खान पहले ऐसे व्यक्ति है। जिन्होंने मैडम तुसाद म्यूजियम में अपना मोम का पुतला लगाने के लिए मना कर दिया था।
आमिर खान अपनी फिल्मों में मनोरंजन के साथ समाज को संदेश देने की भी कोशिश करते हैं। ‘लगान’, ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘3 ईडियट्स’ उनकी कुछ ऐसी ही फिल्में हैं। उन्हें 2003 में पद्मश्री और 2010 में पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है।
आमिर खान के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक स्वतंत्रता सेनानी की फैमिली से आते हैं। खिलाफत मूवमेंट में अहम रोल अदा करने वाले मौलाना अब्दुल कलाम आजाद भारत के पहले एजुकेशन मिनिस्टर थे। बता दें कि आमिर खान मौलाना आजाद के ग्रेंड नेफ्यू हैं।
आमिर हर रोल के लिए जान डाल देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने फिल्म पीके के लिए भी किया। इस फिल्म में अपने रोल को बेहतर तरीके से प्रजेंट करने के लिए आमिर ने 100 पान खाए थे।
आमिर खान को पर्सनल लाइफ में आमिर को नहाने बिल्कुल पसंद नहीं है। 1998 में रिलीज हुई फिल्म गुलाम में आमिर खान ने दमदार रोल प्ले किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के एक फाइटिंग सीन के लिए आमिर खान ने 12 दिनों तक नहीं नहाए थे। दरअसल, ये सीन काफी लंबा था और आमिर बार-बार मेकअप चेंज नहीं करवाना चाहते थे। लिहाजा, जब तक सीन चला वह नहीं नहाए और मेकअप वैसा ही रहने दिया। इस सीन को शूट होने में 12 दिन का समय लग गया था।
आमिर खान ने फिल्म गुलाम के लिए बेहद खतरनाक स्टंट किया था। इस सीन में आमिर खान, चलती हुई ट्रेन के सामने कूदे थे, ट्रेन और उनके बीच महज 3 सेकंड का ही फासला था। उनके इस स्टंट की काफी सराहना हुई थी और उन्हें बेस्ट स्टंट का भी अवॉर्ड दिया था लेकिन आमिर ने यह अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था।
रीना दत्ता से शादी करने से पहले आमिर एक लड़की से प्यार करते थे, लेकिन एक दिन उस लड़की ने ये कहते हुए आमिर को छोड़ा था कि मैं तुमसे प्यार नहीं करती। आमिर इस बात से इतने दुखी थे कि गुस्सा निकालने के लिए उन्होंने सिर मुंडवा लिया था।
आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। तब आमिर की उम्र 21 साल और रीना की 18 साल थी। प्यार की शुरुआत में जब रीना आमिर के दिल की बात नहीं समझ रही थीं तो आमिर ने उन्हें एक बार अपने खून से खत लिखकर भेजा था। आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘यह बचपना था या यूं कहें नादानी थी। ऐसा किसी को भी नहीं करना चाहिए, ये गलत है।’
एक समय ऐसा भी था जब आमिर खान एक विदेशी जर्नलिस्ट से अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए थे। 1998 में फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान आमिर की मुलाकात विदेशी जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स से हुई थी। शूटिंग के दौरान आमिर खान और जेसिका के बीच नजदीकियां बढ़ी। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आए। दोनों लिव इन में भी रिलेशनशिप में रहे। मिली जानकारी के मुताबिक, साथ रहने के दौरान जेसिका प्रेग्नेंट हो गई थीं और जेंसिका के प्रेग्नेंट होने पर आमिर ने जेसिका पर अबॉर्शन का दबाव बनाना शुरू किया। कहा जाता है कि तब आमिर ने जेसिका से साफ लफ्जों में कह दिया था कि वो या तो बच्चा गिरा दें या फिर हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर दें। लेकिन जेसका ने अबॉर्शन कराने से इनकार कर दिया और लंदन चली गईं। जहां जेसिका ने बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम ‘जान’ रखा।
बता दें आमिर जल्द ही मोगुल, महाभारत, सरफरोश 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
14 March, Aamir khan Birthday Today, Bollywood latest news, bollywood news, Bollywood Updated News, deshhit news, Entertainment, Entertainment latest news, Entertainment news, Entertainment updated news
Edit By Deshhit News