मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

26 Jun, 2024
Head office
Share on :

Up: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर को समाप्त करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद, चेकिंग के दौरान भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी के वाहन को रोका गया। उसने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र भाषा में बात की और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपशब्द कहा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीआईपी कल्चर को समाप्त करने के आदेश के बाद चेकिंग के दौरान भाजपा नेता द्वारा अखिलेश यादव पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष शादाब आलम के नेतृत्व में गोविंद नगर थाना पहुंच कर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

थाना गोविंदनगर अंतर्गत वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी अपने वाहन समेत वहां से गुजर रहा था तभी पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने सत्ता का रॉब दिखाते हुए पुलिसकर्मियों संग अभद्र भाषा का प्रयोग किया एवं पुलिस को समाजवादी पुलिस बताते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपशब्द कहे।

वही मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड कानपुर महानगर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा के साथ कार्यवाही की मांग करता है की तुरंत इस व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाए क्योंकि इससे पुलिस की भी छवि धूमिल हुई है क्यूंकि पुलिस तो मात्र अपना कार्य कर रही थी अन्यथा हम सब आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस ज्ञापन देने में ग्रामीण अध्यक्ष सौरव ठाकुर,प्रदेश उपाध्यक्ष विनय गुप्ता,लोहिया वाहिनी अध्यक्ष महानगर दीपक खोटे,पूर्व अध्यक्ष नसीम अहमद,संतोष यादव,वरिष्ठ नेता मुकेश गुप्ता,अली अब्बास,राहुल यादव,अमन कुमार,शहाबुद्दीन कुरैशी,निहाल,अहमद यासीन,निहाल यादव,विशाल सिंह,शाहजेब अहमद,विकास वर्मा,जीतू तिवारी,धीरज यादव,भरत,फैसल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट स्वप्निल तिवारी कानपुर

News
More stories
Delhi : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "लोगों की उम्मीदों को पूरा करना सदन की जिम्मेदारी है"